ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरमोर्चरी में रखे शव का कराया पोस्टमार्टम, नहीं हुई शिनाख्त

मोर्चरी में रखे शव का कराया पोस्टमार्टम, नहीं हुई शिनाख्त

-- दस जून को वृद्व की हुई थी मौत, चार दिन से मोर्चरी में सड रहा था शव

मोर्चरी में रखे शव का कराया पोस्टमार्टम, नहीं हुई शिनाख्त
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 15 Jun 2020 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

चार दिन जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव के सडने के बाद ककरौली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। बिजनौर से उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने 72 घंटे शव को शिनाख्त के लिए रखा है। शिनाख्त न होने पर लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। तीन जून को एक अज्ञात वृद्व को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर्जीकल वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच सात दिन तक उसका उपचार चला। दस जून को वृद्व की मौत हो गयी। उस समय उसकी शिनाख्त रामदास निवासी इस्लामपुर, नजीजाबाद बिजनौर के रुप में होनी बताई गयी थी। जिला अस्पताल में वृद्व की मौत की सूचना का मेमो शहर कोतवाली भेजकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। चार दिन तक शव मोर्चरी में ही रखा रहा।

शहर कोतवाली पुलिस ने मेमो के आधार पर ककरौली पुलिस को घटना की जानकारी दी। रविवार को मोर्चरी में रखे शव की सूचना आलाधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस व जिला अस्पताल के कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप मढने लगे। ककरौली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। ककरौली थाना प्रभारी विजय बहादूर सिंह का कहना है कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जो नाम पता उसने डाक्टरों को उपचार के दौरान बताया था नजीबाद क्षेत्र के गांव इस्लामपुर में इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता है। शिनाख्त के लिए शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक रखा जाएगा। शिनाख्त न होने पर उसका लावारिस में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें