ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरपुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठियां फटकार कर खुलवाया जाम

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठियां फटकार कर खुलवाया जाम

छात्रो द्वारा लगाये गये जाम की सूचना पर पहुँची पुलिस ने छात्रो को समझाने का प्रयास किया...

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठियां फटकार कर खुलवाया जाम
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSat, 15 Sep 2018 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

छात्रो द्वारा लगाये गये जाम की सूचना पर पहुँची पुलिस ने छात्रो को समझाने का प्रयास किया । सूचना पर एसपी देहात , उपजिलाधिकारी बुढाना , सीओ फुगाना मौके पर पहुँचे जहां जाम लगा रहे अभिभावकों व छात्रों की उनके साथ नोक झोंक भी हुई । बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रो की भीड़ को तितर बितर कर जाम खुलवाया दिया। पुलिस ने इस तरह से लाठियां फटकारी जिससे छात्रों को चोट तो न लगे लेकिन वह डरकर इधर उधर हो जाएं जिससे रास्ता खुल जाएं।मुजफ्फरनगर बुढाना मार्ग पर जाम व हंगामे की सूचना पर थानाप्रभारी इंस्पेक्टर केपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे जहां उन्होंने हंगामा कर रहे छात्र छात्राओं को समझाने का प्रयास किया किन्तु छात्रो ने उनकी एक न सुनी । बाद में सूचना पर उपजिलाधिकारी बुढाना कुमार भूपेंद्र व सीओ फुगाना कालूराम प्रदर्शन कारी छात्रो के बीच पहुंचे जहाँ उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि वह जाम खोल दे । जिसके बाद वह छात्रो की समस्या सुन उसका निस्तारण करायेंगे किन्तु छात्रो ने दोनों अधिकारियों से जाम खोलने से मना कर दिया । जिसके बाद कार्यवाही करते हुए छात्रो को तितर बितर करने को लेकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया जिसमें कई छात्रो को लाठी लगी । पुलिस की इस कार्यवाही से छात्र इधर उधर भाग गये । जिसके बाद पुलिस ने यातायात सुचारू कराया । धरना प्रदर्शन करने वालो में गुरमीत , कमलकांत , सावेज , शुऐब , साहिल , अंकित , कैफ , अमित , आकिल , मौ फैज , निधि , चंचल , काजल , नेहा , प्रियंका , सोनिया आदि सैकड़ो छात्र छात्राये मौजूद रही ।प्रदर्शकारी छात्रों का यह था प्रबंध समिति अध्यक्ष व प्रधानाचार्य पर आरोपशाहपुर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में कस्बे व क्षेत्र के सैकड़ों छात्र छात्राएं पढ़ते हैं। कालेज के छात्रों ने आरोप लगाया कि उक्त कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष राहुल बालियान कुटबी व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को अनुशासन के नाम पर कॉलेज के कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के सैकड़ो छात्रो के बालो पर कैंची चलवाकर उनके बालो को काट दिया था। वही छात्राओ ने आरोप लगाया कि उक्त दोनों ने उनके साथ अमर्यादित भाषा से बात करने के साथ गाली गलौज की। जिसके बाद छात्र छात्रायें अपने अपने घर पहुँचे और उन्होने कालेज में हुए घटनाक्रम से अपने परिजनों को अवगत कराया जिसके बाद परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। और वह शुक्रवार को कॉलेज पहुँचे जहाँ उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज करायी किन्तु कोई उनको सन्तुष्ट नही कर सका। जिसके बाद आक्रोशित परिजन कालेज से लौट आये। छात्र छात्राओ ने आरोप लगाया कि शनिवार की सुबह प्रार्थना सभा में कॉलेज के अध्यक्ष ने उनके माता पिता के विरुद्ध अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी की। जिससे उनमे रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने दोपहर कालेज की छुट्टी होते ही कालेज के गेट पर पहुंचे और मुज़फ्फरनगर बुढाना मार्ग पर जाम लगाने के साथ कालेज के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य के विरुद्ध नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन करने लगे तथा अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया जिसके बाद इन छात्रों के परिजन भी मौके पर पहुँच गये। इस दौरान सैकड़ो छात्र छात्राओ ने प्रबंध समिति के अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि वह उनके साथ गाली गलौज करते हैं। सैकड़ो छात्र छात्राओ ने कॉलेज के अध्यक्ष के साथ प्रधानाचार्य को हटाने की मांग करते हुए हंगामा किया। छात्रों को बाल छोटे कराने को पहले ही चेतावनी दी गई थी: प्रधानाचार्यशाहपुर। कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह का कहना है कि कॉलेज में बच्चों को अनुशासित करने के उद्देश्य से बच्चों को बाल छोटे करने के बारे में कहा गया था । उनका कहना है कि प्रार्थना सभा में कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष राहुल बालियान कुटबी के अलावा वह स्वयं बच्चों को प्रतिदिन उनका मानसिक स्तर सँवारने के साथ उन्हें संस्कार वान बनाने की बात करते हैं । उन्होंने कहा कि केवल अनुशासन बनाए रखने के लिए बाल कटवाए गए थे। सिर पर मुंडन बच्चों ने कराया और दो दिन बाद प्रदर्शन किया। सभी आरोपो को प्रघानाचार्य ने निराधार बताया। --किसी भी अभिवावक व छात्र ने नही दी तहरीरशाहपुर। कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सैकड़ों छात्रों द्वारा कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य पर लगाए गए आरोपों के संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह का कहना है कि अभी तक किसी भी छात्र या अभिभावक द्वारा आरोपों के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है जिसके चलते अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के भारी आक्रोश के चलते पुलिस ने कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष राहुल बालियान कुटबी को थाने लाकर बैठा लिया है। यदि किसी छात्र या अभिभावक ने कोई तहरीर दी तो कार्यवाही की जायेगी।--सांसद संजीव बालियान के तहेरे भाई है प्रबंध समिति अध्यक्षमुजफ्फरनगर। प्रबंध समिति के अध्यक्ष राहुल बालियान गांव कुटबी का रहने वाले हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संजीव बालियान के तहेरे भाई हैं। वह काफी समय से प्रबंध समिति के अध्यक्ष हैं। हालांकि सांसद संजीव बालियान के साथ वह कभी नही दिखाई दिए और सांसद संजीव बालियान से सार्वजनिक तौर पर कोई संबंध दिखाई नही देता है। कॉलेज में अनुशासन के नाम पर सख्ती करने के मामले में पहले भी कठोर निर्णय के लिए राहुल बालियान कुटबी चर्चा में रहे हैं। उनके खिलाफ पहले पुलिस में एक मामला भी दर्ज करा दिया गया थ। कुछ समय पहले उन्होंने एक यात्रा भी निकाली थी और अपना नाम अमर नायक भी रख लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें