ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरगौकशी की सूचना पर दौडी पुलिस

गौकशी की सूचना पर दौडी पुलिस

-नाले में मिले अवशेष, पुलिस में हड़कंप

गौकशी की सूचना पर दौडी पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरTue, 21 Apr 2020 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार की रात को इस्लामनगर में गौकशी की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो नाले में पशु के अवशेष मिले। पुलिस ने आसपास लोगों से जानकारी करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

मोहल्ला इस्लामनगर में सोमवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली की कई घरों में गौकशी की जा रही है। नाले में अवशेष भी पडे हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाल संतोष कुमार त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाले के आसपास जांच पडताल की तो उन्हे नाले में पशुओं के अवशेष दिखाई दिए। प्रत्यदर्षियों की माने तो पुलिस ने अवशेषों को निकालने के बजाए पानी में ही बहा दिया। आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। बता दे कि पिछले कई दिनों से गौकशी की कई वारदात हो चुकी है। तीन दिन पूर्व मोहददीनपुर के जंगल में पशुओं के अवशेष मिले थे। उसके बाद पुलिस ने कावड पटरी मार्ग पर गौवंश का कटान करने वाले दो गोतस्करों को मुठभेड होने पर गोली से घायल होने के बाद पकडा था। जिस तरह से गौकशी की घटनाएं हो रही है। उससे क्षेत्र में कभी भी माहौल खराब हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें