सड़क पर शव रखकर जाम लगाने वाले लोगों पर पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज
सड़क पर शव रखकर जाम लगाने वाले लोगों पर पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड पर शव रखकर जाम लगाते हुए उत्तेजित नारेबाजी करने वाले दस नामजद व 60 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बुधवार शाम ग्रामीणों ने शव रखकर चरथावल रोड पर जाम लगा दिया था। पुलिस के समझाने पर लोगों ने काफी देर तक जाम नहीं खोला था।
मंगलवार देर रात लकडसंधा निवासी मनोज देर रात बाइक से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक में नीलगाय ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल मनोज को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बुधवार को शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुचा तो कुछ ग्रामीणों ने शव को चरथावल रोड पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान नारेबाजी भी की गयी। पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने इस मामले में मोहित, बबलू, सागर, संजीव डीलर, सोनू, अजय, अमित, अनुज, मोनू, विनय निवासीगण लकडसंधा व 60 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।