Police Encounter with Interstate Thieves One Injured Four Arrested Multiple Bikes Recovered अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Encounter with Interstate Thieves One Injured Four Arrested Multiple Bikes Recovered

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

Muzaffar-nagar News - अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 26 Dec 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों से पुलिस की रात के समय हुई मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया, जबिक चार आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने गिरोह से चोरी की आधा दर्जन बाइक व स्कूटी बरामद की। पकडे गये सभी आरोपियों के विरुद्ध मेरठ, बागपत के अलावा गाजियाबाद आदि थानो पर भी कई मुक़दमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को लिखा पढ़ी करते हुए जेल भेज दिया है। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र सिंह व थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गत रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अंतर्राज्य चोर गिरोह चोरी की बाइक समेत बरवाला की ओर से जाने वाले हैं, जिसके बाद गठित पुलिस टीम ने गांव गांव बरवाला के निकट आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान बरवाला की ओर से दो अलग अलग बाइकों पर सवार कई लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया किन्तु उक्त बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर आरोपियों की घेराबंदी की। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए एक बदमाश को दबोच लिया। भागने की कोशिश कर रहे चार अन्य बदमाशों को भी दबोच लिया। पूछताछ करने पर घायल बदमाश ने अपना नाम टीटू उर्फ़ सागर पुत्र भगवान दास, व सादिक पुत्र शमसाद, शाहनवाज पुत्र सालाऊदीन निवासी गांव बेहरामपुर थाना जानी मेरठ, मुन्ना पुत्र यासीन शाहरुख़ पुत्र बिलाल निवासी भोला झाल मेरठ बताया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से आठ चोरी की बाइक तथा दो स्कूटी के अलावा दो अवैध तमंचे वह खोके और कारतूस भी बरामद किये हैं। सभी आरोपी अंतर्राज्यीय चोर गिरोह है और गाजियाबाद, मेरठ, बागपत समेत कई जनपदो में दर्जनों मुक़दमे दर्ज है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है, आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गजेंद्र सिंह, सुभाष यादव, महेंद्र सिंह, प्रेमचंद शर्मा, रितिक नितेश अनिल, शिवम् यादव शामिल रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।