शुक्रवार को कस्बे का समस्त बाजार साप्ताहिक बंदी के चलते बंद रहा। जिससे नगर की सड़के सुनसान रही ।
गुरुवार की शाम को मीरापुर पुलिस ने कस्बे में माईक से अनाउंसमेंट कर व्यापारियों से साप्ताहिक बंदी में शुक्रवार को कस्बे का समस्त बाजार बंद रखने की अपील की थी। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह से ही कस्बे का समस्त बाजार बंद रहा। घने कोहरे व अधिक ठंड के चलते लोग अपने घरों में रहे। जिस कारण कस्बें के सभी बाजारों की सड़के सूनी पड़ी रही। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व किसी ने उपजिलाधिकारी जानसठ से साप्ताहिक बंदी में दुकान खुलने की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने कस्बे का बाजार बंद कराया था।