ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरछात्र-छात्राओं को संक्रामक रोगों से संबंधित जानकारी दी

छात्र-छात्राओं को संक्रामक रोगों से संबंधित जानकारी दी

सामुदायिक चिकित्सा केंद्र स्योहारा के तत्वावधान में चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय विश्वकर्मा के निर्देशन में ग्राम गल्ला खेड़ी के मुकदी सिंह इंटर कॉलेज...

छात्र-छात्राओं को संक्रामक रोगों से संबंधित जानकारी दी
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरWed, 10 Feb 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक चिकित्सा केंद्र स्योहारा के तत्वावधान में चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय विश्वकर्मा के निर्देशन में ग्राम गल्ला खेड़ी के मुकदी सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें किशोर और किशोरियों को खून की कमी से होने वाले रोग एनीमिया तथा अन्य संक्रामक रोगों की जानकारियां दी गई।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें पूजा ने प्रथम, स्थान जीशान ने द्वितीय स्थान और नीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोमल सिंह एच ओ , प्रदीप शर्मा बीपीएम ,चित्रा स्टाफ नर्स आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थान ग्रहण करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर बच्चों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूर-दूर बिठाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें