ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरशहीदों की याद में काव्य गोष्ठी

शहीदों की याद में काव्य गोष्ठी

शहीदों की याद में काव्य गोष्ठी

शहीदों की याद में काव्य गोष्ठी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 13 Dec 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला काव्य मंच द्वारा काव्य गोष्ठी का सपना अग्रवाल के आवास पर किया गया आयोजन। सोमवार को कार्यक्त्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया। सरस्वती वंदना सुशीला द्वारा की गई। इस गोष्ठी में कुछ नए महिला सदस्यों की उपस्थिति रही जिसमें उनकी प्रस्तुतियों को काफी प्रोत्साहन दिया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में रश्मि मिश्रा रही जो कई बार अपने अध्यापन के लिए प्रशासन की ओर से सम्मानित की गई हैं। वहीं दूसरी ओर विशिष्ट अतिथि में उनके ही क्षेत्र से बेसिक शिक्षक मंत्री भावना शिवाच रही जो साथ ही दूसरे विशिष्ट अतिथि में सन्मति आईटीआईके डायरेक्टर तथा पीएसआर बैंकट हॉल के मालिक यशवीर सिंह को आमंत्रित किया गया। गोष्ठी में खतौली से आए अतिथि कवि अखिलेश पंडित और अजय जन्मेजय भी पधारे कार्यक्रम में उपस्थित मधुर नगवान ने भी अपनी खूबसूरत गीत से सभी का मन मोह लिया।

वहीं डा. रश्मि विनायक ने 16 दिसंबर की रात हुई दामिनी की घटना पर आधारित कविता सुनाई। उपाध्यक्ष सुशीला शर्मा ने अभी हाल में ही हेलीकॉप्टर क्त्रैश में शहीद हुए जनरल रावत और सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए एक गीत प्रेषित किया गोष्ठी में रचनाओं के अलावा कुछ सामाजिक संचेतना पर भी विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन सुमन युगल ने किया । महिला काव्य मंच की अध्यक्ष प्रतिभा त्रिपाठी ने सभी को ईश्वर से जोड़ते हुए यह खूबसूरत सूफी गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें