ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरक्रय केन्द्र पर चार दिनों में पहुंचा मात्र 48 कुन्तल गेहूं

क्रय केन्द्र पर चार दिनों में पहुंचा मात्र 48 कुन्तल गेहूं

-- किसान सेवा सहकारी समिति सिखरेडा पर चार दिन में मात्र दो किसान अपना गेँहू लेकर...

क्रय केन्द्र पर चार दिनों में पहुंचा मात्र 48 कुन्तल गेहूं
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSat, 18 Apr 2020 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के बावजूद किसानों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार ने 15 अप्रैल से सभी सरकारी क्रय केंद्रो पर गेंहू की खरीद के निर्देश दिए थे। मीरापुर क्षेत्र की सिखरेडा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर भी पीसीएफ द्वारा संचालित गेंहू क्रय बनाया गया है। किसान सेवा सहकारी समिति सिखरेडा में भी बुधवार से ही किसानों के गेहूं की खरीद के लिए क्रय केन्द्र को शुरू कर दिया गया था।

समिति कर्मचारियों ने बुधवार से ही गेहूं क्रय केंद्र पर लेकर आने वाले किसानों के हाथ धोने के लिये साबुन व सेनेटाइजर की व्यवस्था समिति पर कर रखी थी।किन्तु इसके बावजूद दो दिन तक भी सरकारी क्रय केन्द्र पर कोई भी किसान अपना गेहूं बेचने नही पहुँचा।समिति कर्मचारी खाली बैठे किसानों की बाट देखते रहे।क्रय केंद्र के तीसरे व चौथे दिन मात्र मात्र दो किसान अपना गेँहू क्रय केन्द्र पर लेकर पहुँचे।क्रय केन्द्र संचालित होने के चार दिन बाद तक समिति पर मात्र 48 कुन्तल गेँहू ही सिखरेडा समिति क्रय केन्द्र पर पहुँचा है।सचिव शेखर चौधरी ने बताया कि धीरे धीरे क्रय केन्द्र पर गेँहू लेकर आने वाले किसानों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।फोटो-108 मीरापुर के सिखरेडा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति के सरकारी गेंहू क्रय केन्द्र पर गेहूं की तौल कराते किसान।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें