ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगर जिले में डेंगू के 36 और मलेरिया के 57 सक्रिय केस मिले

जिले में डेंगू के 36 और मलेरिया के 57 सक्रिय केस मिले

जिले में डेंगू के 36 और मलेरिया के 57 सक्रिय केस मिले

 जिले में डेंगू के 36 और मलेरिया के 57 सक्रिय केस मिले
हिन्दुस्तान टीम,शामलीWed, 26 Oct 2022 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में संक्रामक बीमारियों ने पूरी तरह से पांव पसार लिए हैं। एक पखवाड़े में हुई जांचों में जिले में डेंगू के 36 से अधिक मलेरिया के 57 सक्रिय केस मिले हैं। जबकि डेंगू से पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव कराना शुरू कर दिया है।

अक्तूबर माह में जिलेवासी मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बुखार से पीड़ित होकर सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। पीड़ितों की जांच में डेंगू और मलेरिया के मरीज भी मिल रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनय कुमार ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में 36 से अधिक लोग डेंगू और 57 से अधिक लोग मलेरिया से पीड़ित मिले हैं। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। उधर जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में डेंगू वार्ड भी बना दिया गया है। हालांकि अभी तक किसी डेंगू मरीज को भर्ती नहीं किया गया है। जबकि प्राइवेट अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई है। मलेरिया से पीड़ित लोगों को चिकित्सक दवा देकर घर पर ही आराम करने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही आशा बहुएं संबंधित गांवों में जाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक कर रही हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें