चोरी की बाइकों समेत एक गिरफ्तार, एक मौके से फरार
चोरी की बाइकों समेत एक गिरफ्तार, एक मौके से फरार

शहर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से चोरी की दो बाइक बरामद की है। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
सोमवार को शहर कोतवाली पुलिस शाहबुद्दीनपुर रोड पर चैकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की बाइक लेकर दो आरोपी आ रहे है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाइक चोरों को रोकने का प्रयास किया तो उनकी बाइक फिसल गयी। पुलिस ने एक चोर को दबोच लिया। उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी इंतखाब अली निवासी तुगलपुर थाना पुरकाजी ने पूछताछ में बताया कि फरार हुए साथी का नाम जुनैद निवासी अम्बा विहार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। उसने यह बाइक जिला अस्पताल से एक माह पूर्व चोरी की थी। पूछताछ कर पुलिस ने उसके घर से दूसरी चोरी की घर से बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
