ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरयूनियन धरने पर, प्रशासन ने कराया शौचालय का निर्माण

यूनियन धरने पर, प्रशासन ने कराया शौचालय का निर्माण

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता प्रशासन द्वारा गांव में सुलभ शौचालय के निर्माण कराए जाने के विरोध में पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे हैं। वहीं...

यूनियन धरने पर, प्रशासन ने कराया शौचालय का निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरFri, 09 Oct 2020 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता प्रशासन द्वारा गांव में सुलभ शौचालय के निर्माण कराए जाने के विरोध में पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन उसी दिन से सुलभ शौचालय के निर्माण कराने में जुटा हुआ है। जिसको लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में रोष बना हुआ है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

क्षेत्र के गांव घटायन मैं पिछले कई माह से गांव में सुलभ शौचालय बनाए जाने को लेकर विवाद चला आ रहा है। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अशोक का कहना है कि प्रशासन अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है। प्रशासन ने गांव के किसानों के खाद के गड्ढों की भूमि पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है। उनका कहना है कि गांव के किसानों के साथ प्रशासन अन्याय कर रहा है। जिसे किसान यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगा। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इस प्रकरण को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन ने गांव में पीएसी तैनात कर रखी है । और ग्राम समाज की ओर से शौचालय की प्रस्तावित भूमि पर पिछले 9 दिनों से ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है। एसडीएम अमृता कौर का कहना है कि उक्त भूमि जिस पर सरकार की योजना के अंतर्गत सुलभ शौचालय बनाया जा रहा है। उक्त भूमि ग्राम समाज की पुरानी परती भूमि है। उक्त भूमि में किसान गोबर डाल दिया करते थे उसे हटाकर वहां पर सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण स्थल पर पीएसी पुलिस बल कहना क्या हुआ है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के बाहर पिछले 9 दिनों से शौचालय निर्माण के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं। दूसरी ओर प्रशासन द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कार्य

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें