ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरदूसरे सोमवार को शिवालयों पर जलाभिषेक को उमड़ी भीड़

दूसरे सोमवार को शिवालयों पर जलाभिषेक को उमड़ी भीड़

दूसरे सोमवार को शिवालयों पर जलाभिषेक को उमड़ी भीड़

दूसरे सोमवार को शिवालयों पर जलाभिषेक को उमड़ी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 02 Aug 2021 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बावजूद सोमवार को जनपद में सावन के दूसरे सोमवार को मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शिवचौक और गांधी कालोनी स्थित अनंतेश्वर महादेव मंदिर सहित नगर के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही भगवान शंकर की मूर्ति पर जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ रही। भरतिया कालोनी स्थित हरिहर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, धूप दीप, अगरबत्ती से पूजा करने के साथ ही मंदिर समिति की ओर से उपलब्ध कराए गए गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। पंचामृत, दूध, दही, घी शहद और शर्करा से भगवान की पूजा अर्चना की। सुरक्षा के मद्देनजर इस दौरान मंदिरों में पुलिस बल भी तैनात रहा।

सोमवार को जनपद की हृदयस्थली विश्वप्रसिद्ध शिव मूर्ति पर सुबह 6 बजे से ही महिलाओं व पुरुषों की भीड़ जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगी। शिवचौक पर हर साल की तरह रोनक देखने लायक थी। महिलओं और पुरूषों ने सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शंकर की आरोधना की। और उनके लिए भूखे हरकर वृत रखा। इस दौरान शिवचौक पर महिलों ने पूजा की थाली सजाकर, कपूर, घूपबत्ती, अगरबत्ती, फूलों, बेलपत्रों और दूध से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। शिव भक्तों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भगवान शंकर कि मूर्ति व शिवलिंग पर दूध, फल, फूल और बेलपत्र चढ़ाकर शिव का जलाभिषेक किया। गांधी कालोनी में अनंतेश्वर महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। जिले के तीनों प्रमुख प्राचीन शिव मंदिरों संभलहेड़ा स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर, शेरनगर स्थित प्राचीन शिवमंदिर और सांझक स्थित स्वयंभू प्रकट शिवलिंग पर हजारों लोगों ने जलाभिषेक किया। इसके अलावा जानसठ में ज्ञानेश्वर मंदिर ककराला के प्रसिद्ध शिवमंदिर, शुकतीर्थ के विश्वनाथ महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर श्रावण मास के सोमवार को भगवान शिव का पूजन किया। नईमंडी में संकीर्तन भवन, न्यू एसडी कॉलेज मार्किट में शिवमंदिर में भी जलाभिषेक को भीड़ रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें