ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरअधिकारियों ने बफर गोदाम पर की उर्वरक की जांच

अधिकारियों ने बफर गोदाम पर की उर्वरक की जांच

उर्वरक के ऑन लाइन डाटा का बफर गोदाम पर पहुंच कर किया मिलान

अधिकारियों ने बफर गोदाम पर की उर्वरक की जांच
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरThu, 16 Sep 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम चन्द्र भूषण सिंह के आदेश पर जिला अधिकारी जसवीर सिंह और एआर कॉपरेटिव रत्नाकर सिंह ने पीसीएफ बफर गोदाम पर पहुंचकर उर्वरक की जांच पड़ताल की है। गोदाम पर रखे उर्वरक के स्टोक को ऑन लाइन डाटा के अनुसार मिलाया गया है। दोनों अधिकारियों को उर्वकर का स्टोक सहीं मिला है।

गुरुवार को दोनों अधिकारियों ने बफर गोदाम का निरीक्षण किया है। निरीक्षण में ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध प्रेपॉशनिंग स्टॉक यूरिया इफको 2018.925 मै. टन व कृभको यूरिया 677.475 मै. टन, डीएपी 1471.600 मै. टन, एनपीके 500 मै. टन के सापेक्ष मौके पर मिलान करने पर ऑनलाइन सम्भार कर अनुसार ही पाया गया। इस दौरान नरेंद्र शर्मा प्रबंधक पीसीएफ , रोहित यादव क्षेत्र प्रबंधक कृभको व बफर गोदाम सहयक सौरभ व उर्वरक सहायक राहुल चौधरी उपस्तिथ रहे। इस अभियान को प्रत्येक ब्लाक में स्थित दुकानों पर भी चलाया जाएगा। पोस मशीन के अनुसार दुकान में रखे यूरिया के डाटा का मिलान किया जाएगा। इस दौरान यदि कोई अंतर पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें