ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरतहसीलदार व एक्सईन में नोकझोंक, गरमी उतारने की दी चेतावनी

तहसीलदार व एक्सईन में नोकझोंक, गरमी उतारने की दी चेतावनी

तहसीलदार व एक्सईन में नोकझोंक, गरमी उतारने की दी चेतावनी

तहसीलदार व एक्सईन में नोकझोंक, गरमी उतारने की दी चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSat, 23 Jan 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगाघाट पर आरती के समय बिजली जाने को लेकर तहसील सभागार में हुई बैठक में एसडीएम व विधायक के सामने ही तहसीलदार व एक्सईएन में तीखी नोकझोंक ही नहीं हुई, बल्कि तहसीलदार ने एक्सईएन को गरमी उतारने तक की चेतावनी दे डाली। सभागार मे काफी देर तक गरमा गरमी का माहौल बना रहा।

पिछले दिनों गंगनहर पर पिकनिक पोंइट के डीएम सेल्वा कुमारी जे. व विधायक विक्रम सैनी ने उदघाटन कर गंगाआरती का शुभारम्भ किया था। उसी दिन से हर रोज गंगाघाट पर आरती का आयोजन चल रहा है। पिछले दिनों से आरती के दौरान बिजली की सप्लाई बंद होने से समिति के लोगों ने विधायक विक्रम सैनी व एसडीएम इन्द्राकांत द्विवेदी को अवगत कराया। एसडीएम ने जेई को सप्लाई बंद न होने की बात कही। अवगत कराने के बाद भी बिजली सप्लाई बंद होती रही। प्रकरण को लेकर शनिवार को तहसील सभागर में एसडीएम ने बैठक बुलाई। जिसमे तहसीलदार,पुष्कर नाथ चौधरी, विधायक विक्रम सैनी, नगर पालिका ईओ जे पी यादव, व समिति के लोग मौजूद रहे। बैठक में गंगाघाट पर लगातार हो रही घटनाओं को लेकर चर्चा की गई। पिछले दिनों साउंड स्पीकरों को शरारती तत्वों द्वारा तोडे जाने की बात भी रखी गई। इसके बाद समिति के लोगों ने आरती के समय बिजली सप्लाई बंद होने की बात कही। इसी बात को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की करीब बीस मिनट तक आपस में नोकझोंक हुई। एक्सईएन सोनम सिंह ने कहा कि बिना मीटर के वो सप्लाई नहीं दे सकते है। इसी बात को लेकर तहसीलदार से एक्सईएन की नोंकझोंक हुई। तहसीलदार ने चेतावनी देते हुए कहा कि दिमाग में जितनी भी गरमी है वो अभी निकाल दूंगा, अगर आरती के समय बिजली सप्लाई बंद की तो अच्छा नहीं होगा। दोनों के बीच हो रही गरमा गरमी को देख रहे समिति के लोग भी हैरान हो गएं। नोकझोंक के दौरान एसडीएम ने कहा कि समिति जल्द ही कनेक्शन लेकर मीटर लगवा लेगी, तब तक ऐसे ही चलने दो। इसी प्रकरण को लेकर करीब एक घंटे तक सभागार में गरमा गरमी का माहौल रहा। विधायक विक्रम सैनी से प्रकरण की जानकारी ली तो उसने कहा कि जो जैसा करेगा उसको ऐसा ही जबाब मिलेगा। एसडीएम का कहना है कि आरती के समय बिजली बंद होने की कई दिनों से जानकारी मिल रही थी। तीन दिन पूर्व जेई को भी अवगत कराया था। एक्सईन को प्रकरण से अवगत कराया गया है। कोई नोकझोंक नहीं हुई है।

फोटो 103 खतौली तहसील सभागार में एक्सईएन पर गर्म होते तहसीलदार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें