ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरवायु प्रदूषण से राहत नहीं

वायु प्रदूषण से राहत नहीं

वायु प्रदूषण से राहत नहीं

वायु प्रदूषण से राहत नहीं
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरFri, 03 Dec 2021 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्की बूंदाबांदी होने से वायु प्रदूषण में कमी तो आई लेकिन आम आदमी और सांस रोगी को राहत नही मिली। शाम को वायु प्रदूषण का स्तर 346 के खतरनाक स्तर पर बना रहा। हालांकि सायं के समय हल्की बूंदाबांदी से धूल तो उड़नी बंद हो गई लेकिन मौसम में नमी बनी रहने से प्रदूषण का स्तर मामूली अंतर से कम हुआ। रात आठ बजे एक्यूआई 346 पर रिकार्ड किया गया।

बूंदाबांदी होने से शहर की सड़के गीली हो गई जिस कारण वाहनों के आवागमन से धूल उड़नी बंद हो गई लेकिन बारिश इतनी नहीं हुई, जिससे वातावरण में स्मोग के कारण फैले हुए पीएम 2.5 और पीएम 10 (धूल के महीन कण) धुल जाएं। इसी कारण एयर क्वालिटी इंडैक्स जो शाम सात बजे 346 के स्तर पर था वह रात आठ बजे भी 346 के स्तर पर बना रहा। बारिश के समय यह 350 से अधिक था इसमें केवल कुछ अंकों की गिरावट रही लेकिन यह खतरनाक स्तर पर ही बना रहा। प्रदूषण विभाग के अनुसार मौसम में नमी और हवा के दबाव से फौरी तौर पर असर नही दिखा लेकिन शुक्रवार तक प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें