डेढ़ माह से लापता युवक का सुराग नहीं ,ग्रामीण जता रहे हत्या की आशंका
्रकासमपुरखोला से लापता युवक का डेढ़ माह बाद भी पुलिस कोई सुराग नही लगा सकी है।ग्रामीण युवक की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे...

कासमपुरखोला से लापता युवक का डेढ़ माह बाद भी पुलिस कोई सुराग नही लगा सकी है।ग्रामीण युवक की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे है।
मीरापुर थानाक्षेत्र के ग्राम कासमपुरखोला निवासी दलित युवक मिन्टू पुत्र चतरू(34 वर्ष)करीब डेढ़ माह पूर्व अपने घर से मीरापुर जाने के लिए निकला था किन्तु तभी से मिन्टू रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया और वापिस नही लौटा जिस पर मिन्टू के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की किन्तु उसका कोई सुराग नही लग सका।जिसके बाद उसके परिजनों ने मीरापुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई किन्तु गुमशुदगी दर्ज होने के एक माह बाद भी मिन्टू का कोई सुराग नही लग सका।डेढ़ माह से गायब युवक मिन्टू की बरामदगी नही होने से ग्रामीण तरह तरह के कयास लगा रहे है।ग्रामीण लापता युवक की हत्या हो जाने की आशंका जता रहे है।
