लापता महिला का नहीं लगा सुराग
चार दिन लापता हुई महिला का सुराग न मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस से लापता की बरामदगी की मांग की...

चार दिन लापता हुई महिला का सुराग न मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस से लापता की बरामदगी की मांग की है।
बुआडा रोड निवासी एक महीला चार दिन पूर्व घर से दूध लाने के लिए निकली थी। करीब एक घंटे तक वापस न पहुंचने पर महिला के परिजन डेरी पर पहुंचे, उन्होंने महिला के दूध ले जाने की बात पूछी तो डेरी संचालक ने इंकार कर दिया। परिजन महिला की तलाश में जुट गए। दिनभर तलाश करने के बाद कोई पता नहीं चलने पर परिजनो ने आसपास क्षेत्र के सीसी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। फुटेज में महिला जाते हुए साफ नजर आ रही है। चार दिन बाद महिला का पता नही चला। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से बरामदगी की मांग की है।
