नव निर्मित सम्भालेहड़ा पुलिस चौकी का लोकार्पण हुआ
संभलहेडा गंगनहर पुल के निकट मीरापुर थाने की नव निर्मित सम्भालेहड़ा पुलिस चौकी का हवन -पूजन के बाद इंस्पेक्टर मीरापुर ने फीता काटकर लोकार्पण किया।...

संभलहेडा गंगनहर पुल के निकट मीरापुर थाने की नव निर्मित सम्भालेहड़ा पुलिस चौकी का हवन -पूजन के बाद इंस्पेक्टर मीरापुर ने फीता काटकर लोकार्पण किया। पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के अवसर पर पुलिस द्वारा चौकी परिसर में पौधारोपण किया गया तथा चौकीदारों को वर्दी भेंट की गई।
मीरापुर थाने की संभलहेडा पुलिस चौकी को पानीपत खटीमा राजमार्ग के चौडीकरण की जद में आने के कारण एनएचएआई ने हटा दिया था। जिसके बाद गंगनहर पुल के निकट पुलिस द्वारा पुनः पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया। मंगलवार की सुबह सम्भालेहड़ा पुलिस चौकी के नवनिर्मित परिसर का लोकार्पण किया गया।सर्वप्रथम चौकी परिसर में हवन कराया गया।हवन में इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह यादव,इंस्पेक्टर अपराध सुनील कुमार मिश्रा एसआई राम खिलाडी शर्मा,एसआई जयप्रकाश गौतम,एसआई धनवीर सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने हवन में आहुति दी तथा विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव ने फीता काटकर चौकी का लोकार्पण किया।इसके बाद इंस्पेक्टर मीरापुर रवेन्द्र सिंह यादव व इंस्पेक्टर रामराज सीता सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर चौकी परिसर में पौधे रोपित किए।इस दौरान नवनिर्मित चौकी परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था तथा अतिथियों के लिए बड़े खाने का आयोजन किया गया था जिसमें यहां आए हुए अतिथियों ने भोजन ग्रहण किया।बाद में चौकीदारों को शीतकालीन वर्दी वितरित की गई।बता दें कि चौकी का लोकार्पण करने के लिए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन बुढ़ाना क्षेत्र में दरोगा की मृत्यु होने के कारण वह उपस्थित नहीं हो सके।इस दौरान मुख्यरूप से इंस्पेक्टर अपराध सुनील कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर रामराज सीता सिंह, एसएसआई धर्मवीर कर्दम, एसआई शेरसिंह, ललित कुमार, एसआई जयप्रकाश गौतम, एसआई धनवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह तथा हैडकांस्टेबल सुरज कुमार, कालूराम यादव व कांस्टेबल, प्रवीण कुमार, ललित कुमार, सुनील तथा चेयरमैन मीरापुर जमील अहमद,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,हाजी अनवर,मानवेन्द्र प्रधान,अमरजीत सिंह,आलोक प्रधान,ब्रजभूषण अग्रवाल,ब्रजपाल चौधरी,पीयूष जैन,प्रतीक सैनी,इरशाद मेवाती,सोनी राजपूत, आदि नागरिक मौजूद रहे।
