नया साल 2021 नगर व देहात में धूमधाम से मनाया गया। कही पर केक काटकर खुशी मनाई गई तो कही पर लोग जमकर नाचे। कोतवाली थानों में प्रमोशन हुए सिपाहियों के लिए नया साल दुगनी खुशी लेकर आया। थानों में केक काटकर खुशी मनाई गई।
गुरूवार रात से देर शाम से ही नये साल को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। लोग जश्न की तैयारी में शाम से ही जुट गएं थे। नया साल शुरू होते ही लोगों न जश्न मनाना शुरू कर दिया। कही पर लोग डीजे पर नाचते नजर आए तो कही पर केक काटकर नये साल का जश्न मनाया गया।लोगों ने नया साल शुरू होते ही अपने दोस्त रिश्तेदारों को बधाईयां देना शुरू कर दिया था। कुछ सिपाहियों के लिए नया साल दोगुनी खुशी लेकर आया। रतनपुरी थाने में तैनात चार सिपाहियों का प्रमोशन होने पर केक काटा गया। आरक्षी चालक लोकेन्द्र, कास्टेल संजय, सोमबीर सिंह, व प्रमोद कुमार को हैड कास्टेबल पर प्रमोशन हुआ। रतनपुरी इस्पेक्टर राजेन्द्र गिरि ने प्रमोशन हुए सिपाहियों को बधाई दी।