108 एम्बुलेंस चालक बीच में नहीं भरवाएंगे डीजल, आधी टंकी रखनी जरूरी
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में 108 एंबुलेंस चालक की लापरवाही से 55 वर्षीय सलीम की मौत हो गई। एंबुलेंस तीन घंटे तक अस्पताल नहीं पहुंची, जिसके चलते परिजनों ने हंगामा किया। स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस चालकों को सख्त...

मुजफ्फरनगर। 108 एंबुलेंस चालक की लापरवाही के चलते 55 वर्षीय सलीम की मौत के बाद एम्बुलेंस प्रभारी सहित स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। सीएमओ ने पूरे मामले में स्थानीय एंबुलेंस प्रभारी से वार्ता कर शासन को रिपोर्ट दी है। इसके साथ ही 108 और 102 एंबुलेंस प्रभारी को सख्त निर्देश जारी कर हर घंटे एंबुलेंस की मानिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी एंबुलेंस चालकों को मरीज के होने पर डीजल भरवाने पर पाबंदी लगाते हुए 24 घंटे एंबुलेंस की टंकी डीजल से आधी भरी होने के निर्देश जारी किए हैं। नावला निवासी 55 वर्षीय सलीम को दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस का चालक बिजनौर निवासी रामेंद्र और ईएमटी सूरज बुढ़ाना सीएचसी से लेकर चले, लेकिन वह तीन घंटे तक भी मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में नहीं पहुंचे। इस बीच एंबुलेंस चालक मरीज को लेकर इधर-उधर सड़कों पर घुमते रहे। इस बीच मरीज की मौत हो गई, लेकिन जिला अस्पताल में अपने मरीज का इंतजार कर रहे सलीम के परिजनों के सामने जब एंबुलेंस चालक सलीम को मृतक हालत में लेकर पहुंचे तो उन्होंने हंगामा किया। इस दौरान एंबुलेंस चालक और ईएमटी पर शराब के नशे में होने का भी आरोप लगाया। एंबुलेंस प्रभारी राजेश रंजन ने मामले में दोनों की सेवा समाप्त करने के लिए मुख्यालय पत्राचार कर उन्हें हटा दिया, लेकिन मामला गंभीर होने के चलते सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया ने एंबलेंस प्रभारी से वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी ली। सीएमओ ने एंबुलेंस प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि वह जनपद में संचालित सभी 108 एंबुलेंस और सभी 102 एंबुलेंस की प्रति घंटे मानिटरिंग करेंगे। एंबुलेंस प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि मरीज का केस होते हुए कोई भी एंबुलेंस चालक पेट्राल पंप पर डीजल नहीं भरवाएंगे। हमेशा एंबुलेंस की आधी टंकी जरूर रखेंगे। आधी टंकी होते ही तुरंत खाली एंबुलेंस में डीजल भरवाएंगे।
---
रात में एंबुलेंस चालकों की सजती हैं महफिल
108 और 102 एंबुलेंस को खड़ी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उनके स्थान चिन्हित कर रखे हैं, लेकिन रात में शहर के ट्रांसपोर्ट नगर, वहलना बाईपास सहित कई स्थानों पर एंबुलेंस चालकों की महफिल सजती है, जिसके चलते एंबुलेंस चालक वहां से गायब होकर एक जगह एकत्रित होते हैं। सलीम के मामले में भी तीमारदारों ने एंबुलेंस चालक पर शराब पीने के आरोप लगाए हैं। ऐसे में सवाल एंबुलेंस प्रभारी और स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी पर उठते हैं। कई बार पहले भी एंबुलेंस चालकों की मौज मस्ती की शिकायत हो चुकी है, लेकिन बावजूद निरागनी करने की जिम्मेदारी निभाने वाले आराम की नींद सोते हैं, और एंबुलेंस चालकों की मनमानी का शिकार आम जनता को अपने आदमी के खोने के गम में भुगतना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।