ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरबाजार में मास्क लगाने में भी दिखने लगी है अब लापरवाही

बाजार में मास्क लगाने में भी दिखने लगी है अब लापरवाही

बाजार में मास्क लगाने में भी दिखने लगी है अब लापरवाही

बाजार में मास्क लगाने में भी दिखने लगी है अब लापरवाही
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 27 Jun 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में साप्ताहिक लॉक डाउन अब केवल दुकान बंद करने तक ही सीमित हो गया है। सडकों पर भीड़ दिखाई देती हे। लोग अब बिना मास्क के भी दिखाई देने लगे हैं। दूसरी लहर में कोरोना के केस अभी भी जिले में दो अंकों में मिल रहे है ओर तीसरी लहर का खतरा बताया जा रहा है इसके बावजूद लापरवाही बढती जा रही है।

मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक पर वैसे तो आवाजाही तेज गर्मी के कारण कम ही रही लेकिन कई लोग ऐसे भी दिखे जिन्होंने चेहरे पर मास्क नही लगा रखा था। पुलिस ने भी उन्हें टोकने का प्रयास नही किया

मुजफ्फरनगर में झांसी रानी रोड पर दिन में दुकाने तो बंद रही लेकिन फलो के ठेले पहले की तरह से लगे रहे। कई ठेले वाले भी मास्क नही लगाए हुए दिखे। जबकि शाम को केवल दो घंटे ही ठेले पर फल बिक्री की अनुमति दी गई है।

मुजफ्फरनगर में कोर्ट रोड जरूर सुनसान रही। यहां पर अधिकांश दुकाने बंद रहने और कचहरी में अवकाश व बैंक बंद होने के कारण लोगों का आवागमन कम ही रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें