Navratri Day 5 Devotees Worship Goddess Skandamata with Bhajans and Offerings मां स्कन्दमाता की गई पूजा अर्चना, केसर खीर का भोग लगाया, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsNavratri Day 5 Devotees Worship Goddess Skandamata with Bhajans and Offerings

मां स्कन्दमाता की गई पूजा अर्चना, केसर खीर का भोग लगाया

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने मंदिरों में भजन कीर्तन किए और मां को केले और केसर खीर का भोग अर्पित किया। स्कंदमाता की उपासना से भक्तों की इच्छाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 28 Sep 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
मां स्कन्दमाता की गई पूजा अर्चना, केसर खीर का भोग लगाया

मुजफ्फरनगर। नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में जहां सुबह के समय भक्तजनों की भीड़ लगी रही वहीं सांयकाल महिलाओं ने भजन कीर्तन कर माता का गुणगान किया। नवरात्र में मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप को स्कन्दमाता की पूजा अर्चना की गई। स्कन्द मातृस्वरूपिणी देवी की चार भुजाएं हैं। ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। इसी कारण से इन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है। मां स्कन्दमाता की उपासना से भक्त की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती है। शहर के गांधी कालोनी, नई मंडी, सर्राफ बाजार, लोहिया बाजार, नदी रोड स्थित दुर्गा मंदिरों में भक्तों ने मां स्कंदमाता को केले का भोग लगाकर पूजा अर्चना की।

भक्तों ने मां स्कंदमाता को केसर खीर का भोग लगाया। मां स्कंदमाता को केले का प्रसाद चढ़ाने से जातक को बेहतर स्वास्थ और बीमारियों से मुक्ति का आशीष मिलता है। मंदिरों में कीर्तन, भजन आदि किए गए। भक्तजनो ने अपने घरों में माता की चौकी लगाई तथा भजन आदि किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।