कांधला : एलम के समीप गोली लगा शव मिलने से मचा हड़कंप
Muzaffar-nagar News - गुरुवार सुबह दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक खेत में एक व्यक्ति का गोली लगा शव मिला। किसान ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान और हत्या के...

गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र के एलम दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग पावर होटल के निकट एक खेत में व्यक्ति का गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेत पर गए किसान ने पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। सूचना पाकर पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। दोनों टीमों ने मौके पर जाकर घटनास्थल की गंभीरता से जांच पड़ताल की तथा शव की पहचान कराने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है। हत्या आरोपियों ने शव को खेत में लाकर जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।