मुजफ्फरनगर: किसान मेले में भाकियू कार्यकर्ताओं का हंगामा
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मोरना में कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण मिशन के बैनर तले आयोजित किसान मेले में जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विकासखंड मोरना परिसर में...

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मोरना में कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण मिशन के बैनर तले आयोजित किसान मेले में जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
विकासखंड मोरना परिसर में गुरुवार को किसान कल्याण योजना अंतर्गत किसान मेला किसान सम्मान एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। किसान मेले में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाकर विरोध करना शुरू कर दिया। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कृषि बिलों को लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
किसान मेले में मुख्य अतिथि नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ वीरपाल निरवाल ने किसान यूनियन कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे। हालांकि विरोध को नजरअंदाज कर मेले की कार्रवाई भी जारी रखी गई।