ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरमुजफ्फरनगर : लुहसाना में बुखार से दो और मौतें

मुजफ्फरनगर : लुहसाना में बुखार से दो और मौतें

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहसाना में सोमवार रात बुखार से दो और मौतें हो गई हैं। जबकि इससे पहले भी महिला और बच्ची की बुखार के चलते मौत हो चुकी...

मुजफ्फरनगर : लुहसाना में बुखार से दो और मौतें
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरTue, 01 Nov 2022 01:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहसाना में सोमवार रात बुखार से दो और मौतें हो गई हैं। जबकि इससे पहले भी महिला और बच्ची की बुखार के चलते मौत हो चुकी है। जिसको लेकर गांव में भय का वातावरण बना हुआ है।

गांव लुहसाना में बुखार से सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे पीड़ित हैं। करीब 2 सप्ताह पूर्व सोनू ने गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम के नहीं पहुंचने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। जिस पर प्रशासन नींद से जागा था। प्रशासन ने गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर कैंप लगाया था। सोमवार की रात्रि में महिला और युवक की बुखार के चलते मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक की हार्ट अटैक से मौत होना बताया जा रहा है। गांव में एक साथ तीन मौत होने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ विभाग की टीम गांव में पहुंच रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें