मुजफ्फरनगर: यातायात माह का शुभारंभ, एसएसपी ने दिलाई शपथ
यातायात माह 2023 का जनपद में बुधवार को पुलिस लाइन में एसएसपी संजीव सुमन ने शुभारंभ किया। वहीं, पुलिसकर्मियों और अन्य को शपथ भी...

मुजफ्फरनगर। यातायात माह 2023 का जनपद में बुधवार को पुलिस लाइन में एसएसपी संजीव सुमन ने शुभारंभ किया। वहीं, पुलिसकर्मियों और अन्य को शपथ भी दिलाई।
प्रत्येक वर्ष की भांति नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी संजीव सुमन पहुंचे। अभियान में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसके लिए जनपद में विभिन्न स्थानों से बाइक जागरुकता रैली निकाली जाएगी, वहीं स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह आदि रहे। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई है।
