Muzaffarnagar Streets in Ruins After Continuous Rainfall Urgent Repairs Needed शहर के मुख्य चौराहों की सड़कों का हुआ खस्ताहाल, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar Streets in Ruins After Continuous Rainfall Urgent Repairs Needed

शहर के मुख्य चौराहों की सड़कों का हुआ खस्ताहाल

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में लगातार बारिश के बाद सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। मुख्य चौराहों पर गहरे गड्ढे हैं, जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो गया है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। नगर पालिका और लोक निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 9 Aug 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
शहर के मुख्य चौराहों की सड़कों का हुआ खस्ताहाल

मुजफ्फरनगर। कई दिन हुई लगातार बारिश के बाद शहर की सड़कों का खस्ताहाल हो गया है। मुख्य चौराहों की सड़के टूट गई है। सड़कों में हुए गहरे गड्ढों के कारण लोगों का चलना बडा मुश्किल हो गया है। वहीं दुर्घटना होने का भी खतरा बना हुआ है। नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराए गया पेंचवर्क कार्य बारिश में खराब हो गया है। शहरी क्षेत्र में अधिकांश सड़कों को बुरा हाल बना हुआ है। बारिश के बाद से स्थिति ओर अधिक खराब हो गई है। महवीर चौक, शहिद बचन सिंह चौक, रेलवे रोड, अंसारी रोड, गांधी कालोनी चौराहा, पचेंडा रोड, नुमाईश कैम्प रोड, बकरा मार्किट, आबकारी रोड आदि स्थानों पर सड़के टूटी हुई है।

लोक निर्माण विभाग के द्वारा अंसारी रोड का चौड़ीकरण कराया जा रहा है, लेकिन यह कार्य पिछले करीब दो डेढ माह से रूका हुआ है। यह सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। इस सड़क पर शहर का सबसे अधिक ट्रैफिक रहता है। वहीं इसी रोड से अधिकांश स्कूली बच्चों के वाहन होकर जाते है। इस सड़क में काफी गहरे गड्ढे बने हुए है। वहीं चौराहों पर भी सड़कों में गड्ढे है। जिस कारण आए दिन दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के द्वारा इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में ईओ डा. प्रज्ञा सिंह का कहना है कि बरसात के बाद इन सभी सड़कों का मरम्मत कराने का काम किया जाएगा। जहां दुबारा से निर्माण कराने की जरूरत होगी, उसे पूर्ण कराने का काम किया जाएगा। ----------------------- पालिका ने शुरू की स्टेडियम रोड बनाने की तैयारी मुजफ्फरनगर। नुमाईश कैम्प में स्टेडियम रोड पूरी तरह से टूटी हुई है। यहां पर बिना बरसात के भी पानी भरा रहता है। 21 अगस्त से अग्निीवीर सेना भर्ती शुरू होने जा रही है। डीएम ने उक्त सड़क को बनाने के लिए नगर पालिका को निर्देश दिए है। नगर पालिका के द्वारा करीब 30 से 50 मीटर की सड़क को बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।