Muzaffarnagar s Jaggery Market Revives with New Arrivals and Paddy Purchases Begin मुजफ्फरनगर मंडी में नई गुड़ की आवक शुरू, रौनक लौटी, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar s Jaggery Market Revives with New Arrivals and Paddy Purchases Begin

मुजफ्फरनगर मंडी में नई गुड़ की आवक शुरू, रौनक लौटी

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर की गुड़ मंडी में बुधवार से गुड़ की नई आवक शुरू हो गई है। जिले के छह क्रय केन्द्रों पर एक अक्टूबर से धान की खरीद भी शुरू हो गई है। किसानों को गन्ने का मूल्य 325 रुपये प्रति कुंतल मिल रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 1 Oct 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर मंडी में नई गुड़ की आवक शुरू, रौनक लौटी

जहां एक तरफ मुजफ्फरनगर की एशिया की प्रमुख गुड़ मंडी में बुधवार से गुड़ की नई आवक के साथ रौनक लौट आई है वहीं दूसरी तरफ एक अक्तूबर से जिले के छह क्रय केन्द्रों पर धान की भी खरीद शुरू हो गई है। इसके अलावा नई मंडी में आढ़तियों के यहां पर किसान धान बेचने पहुंचने रहे हैं। जिले के जानसठ, सिसौली, बुढ़ाना, बिटावटा, फुगाना, कन्हैडा आदि क्षेत्रों में शुगर मिल चलने से पहले ही कोल्हूओं पर गुड़ बनाने का काम शुरू हो गया है। कोल्हू संचालकों ने छोटे और मझोले किसानों से 325 रुपये प्रति कुंतल गन्ने की खरीद कर कर गुड़ बनाने का काम शुरू कर दिया है।

उधर कोल्हूओं पर गुड़ बनते ही नई मंडी गुड़ मंडी में भी नए गुड़ की आवक भी शुरू हो गई है। गुड़ कारोबारी संजय मिश्रा, अचिंत मित्तल इन्द्रपाल, सतीशचंद्र आदि ने अगले सप्ताह से आवक और कारोबार में तेजी की संभावना जताई गई है। इस समय गुड़ मंडी में सीजन की पहली खेप पहुंचते ही खरीद-फरोख्त शुरू हो गई और मंडी में चहल-पहल बढ़नी भी लगी है। पहले दिन चाकू जैसे ग्रेड की सीमित मात्रा में बिक्री हुई। मंडी में गुड़ का रेट 4250 रुपये प्रति कुंतल रहा। इसके अलावा धान खरीद के लिए जहां पंजीकरण अनिवार् हो गया है वहीं एक अक्तूबर से जिले के छह केन्द्रों पर धान की भी खरीद शुरू हो गई है। पश्चिमी यूपी में खरीद 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। जबकि एमएसपी कॉमन 2369 व ग्रेड-ए 2389 रुपये प्रति कुंतल रेट निर्धारित है। जबकि आढ़ती द्वारा धान की खरीद 3000 रुपये प्रति कुंतल की खरीद की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।