ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरमुजफ्फरनगर : बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र पर पहुंचीं डीएम, जांची व्यवस्थाएं

मुजफ्फरनगर : बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र पर पहुंचीं डीएम, जांची व्यवस्थाएं

बीएड में प्रवेश के लिए कराई जा रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए मुजफ्फरनगर में बनाए गए चार परीक्षा केंद्रों पर दो हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर...

मुजफ्फरनगर : बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र पर पहुंचीं डीएम, जांची व्यवस्थाएं
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 09 Aug 2020 12:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएड में प्रवेश के लिए कराई जा रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए मुजफ्फरनगर में बनाए गए चार परीक्षा केंद्रों पर दो हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर निरीक्षण के बाद सोशल मीडिया पर खुद ही निरीक्षण के फोटो पोस्ट किए। अधिकांश परीक्षार्थी चेहरे पर मास्क लगाकर परीक्षा देते हुए मिले। मुजफ्फरनगर में तीन पीजी कॉलेजों के अलावा राजकीय इंटर कॉलेज को बीएड प्रवेश परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। चारों परीक्षा केंद्रों पर सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें