कल्याण जारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे: वीरपाल
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में जिला एकीकरण समिति की बैठक हुई, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल और विधायक मिथलेश पाल ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने विभिन्न विभागों से योजनाओं के...

मुजफ्फरनगर। विकास भवन के सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल और मीरापुर की नव निर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने बिन्दुसार समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में शिक्षा विभाग ,चिकित्सा विभाग ,कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग और पंचायत राज विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग का विवरण प्रस्तुत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक जानी चाहिए ताकि वे पात्रता के अनुरूप लाभ ले सके। मीरापुर की विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि सरकार गरीबों और किसानों के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। इसलिए सभी अधिकारी ईमानदारी से कार्य करें। जिला विकास अधिकारी ने विकास योजनाओं से सभी को अवगत कराया। जिला एकीकरण की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सांप्रदायिक सौहार्द , महापुरुषों के आदर्शों के अनुरूप आचरण करने ,राष्ट्रीय एकता और धार्मिक समन्वय के लिए अपने विचार रखें। समाज सेवी होती लाल शर्मा, शहर काजी तनवीर आलम, ब्रजराज सिंह, ब्रह्मानंद चौहान , हरिलाल कौशिक आदि ने सामाजिक तालमेल, परंपराओं और मान्यताओं को बनाए रखने का आह्वान किया। इस दौरान सीडीओ संदीप भगिया , जिला चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया , बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार , एसएसपी के प्रतिनिधि पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।