मुजफ्फरनगर : दुकान में सो रहे युवक का गोली लगा शव मिला, हत्या की आशंका
Muzaffar-nagar News - मीरापुर में बलीपुरा के पास एक युवक का गोली लगा शव टायर पंचर की दुकान पर मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। युवक फरमान, जो दुकान में सोया था, की कनपटी पर गोली मारी गई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा...
मीरापुर। क्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बलीपुरा के पास टायर पंचर की दुकान करने वाले युवक का दुकान पर ही गोली लगा शव मिला। इससे हड़कंप मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी 24 वर्षीय फरमान पुत्र इकबाल गांव बलीपुरा के पास अरदास ढाबे के बराबर में टायर पंचर की दुकान करता था। रोज की तरह फरमान सोमवार रात अपनी दुकान में सोया हुआ था। मंगलवार सुबह एक कार चालक हवा डलवाने के लिए दुकान पर आया तो फरमान का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा दिखाई दिया।
उसकी कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई थी। कार चालक ने शोर मचाया तो होटल से दौड़कर युवक वहां पहुंचे। उन्होंने फरमान के घर सूचना दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी जानकारी दी। परिजनों ने युवक की कही और हत्या कर शव यहां लाकर रखने की आशंका जताई। सूचना पर सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर भी मौके पर आ गए। एफएसएल की टीम पहुंची तथा शव के पास से खून के सैंपल एकत्र किए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या मानकर चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




