Municipality Tax Collection Target Increased to 13 80 Crores शासन ने नगर पालिका का बढाया कर वसूली का लक्ष्य, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMunicipality Tax Collection Target Increased to 13 80 Crores

शासन ने नगर पालिका का बढाया कर वसूली का लक्ष्य

Muzaffar-nagar News - शासन स्तर से नगर पालिका के कर वसूली का लक्ष्य 13.80 करोड़ रुपये कर दिया गया है। अब नगर पालिका हाउस और वॉटर टैक्स वसूलते हुए इस लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करेगी। 11 नए गांवों में 35 हजार भवनों से भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 15 Sep 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
शासन ने नगर पालिका का बढाया कर वसूली का लक्ष्य

शासन स्तर से नगर पालिका के कर वसूली में बढोत्तरी की गई है। शासन ने कर वसूली के लक्ष्य को बढाकर 13.80 करोड कर दिया है। अब नगर पालिका हाउस और वॉटर टैक्स वसूलते हुए इस लक्ष्य को पूरा करेंगी। शहरी क्षेत्र में शामिल हुए 11 गांव में स्थित करीब 35 हजार भवनों से भी नगर पालिका हाउस और वॉटर टैक्स वसूल करेंगी। नगर पालिका शहरी क्षेत्र में स्थित करीब 84 हजार भवनों से वॉटर और हाउस टैक्स की वसूली करती आ रही है। नगर पालिका को प्रतिवर्ष करीब साढे आठ करोड कर वसूली का लक्ष्य मिलता था। इस बार शासन ने इस लक्ष्य को बढाकर 13.80 करोड कर दिया है।

सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका में 11 गांव मीरापुर, सुजडू, मंधेडा, खांजापुर, वहलना, शाहबुद्दीनपुर, सरवट, कूकडा, अलमासपुर, बीबीपुर ओर सहावली गांव शामिल हुए है। नगर गांव में करीब 35 हजार भवन बताए जा रहे है। नव विस्तारित क्षेत्रों में नगर पालिका पानी, पथ प्रकाश, सफाई, निर्माण कार्य आदि की सुविधा दे रही है। अब नगर पालिका लक्ष्य की पूरी के लिए इन भवनों से भी हॉउस और वॉटर टैक्स की वसूली करेंगी। प्रभारी टीएस पारूल यादव का कहना है कि शासन स्तर से कर वसूली के लक्ष्य को बढाकर करीब 13.80 करोड कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।