ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरदूल्हें ने मांगी फोरच्यूनर कार तो बारात को बंधक बनाया

दूल्हें ने मांगी फोरच्यूनर कार तो बारात को बंधक बनाया

निकाह के दौरान दूल्हे ने फॉरच्यूनर की मांग कर दी और कहा कि जब तक गाड़ी नहीं मिलेगी वह निकाह नहीं करेगा। दूल्हे की इस मांग की जानकारी मिलने पर दुल्हन ने निकाह से इंकार कर दिया। दुल्हन पक्ष के लोगों ने...

दूल्हें ने मांगी फोरच्यूनर कार तो बारात को बंधक बनाया
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 16 Jul 2017 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

निकाह के दौरान दूल्हे ने फॉरच्यूनर की मांग कर दी और कहा कि जब तक गाड़ी नहीं मिलेगी वह निकाह नहीं करेगा। दूल्हे की इस मांग की जानकारी मिलने पर दुल्हन ने निकाह से इंकार कर दिया। दुल्हन पक्ष के लोगों ने मैरिज होम के दोनों गेटों पर ताला डालकर दूल्हे समेत तमाम बारातियों को बंधक बना लिया। बंधक बनते ही वे कार बिना ही निकाह करने की बात कहने लगे, लेकिन अब दुल्हन पक्ष निकाह के लिए तैयार नहीं था। देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौते के लिए पंचायत चल रही थी। पुलिस के अनुसार गंगोह के प्रभा गार्डन में रविवार को ताताहेड़ी निवासी की बेटी से निकाह करने को पड़ोसी जनपद शामली के भूरा कंडेला निवासी परवेज पुत्र जमशेद बारात लेकर सैकड़ों लोगों के साथ आया था। बारातियों की बढ़िया आवभगत व दावत होने के बाद मौलवी जब निकाह की रस्म अदायगी कराने लगे तो दूल्हे परवेज ने निकाह से पहले ही कीमती फॉरच्यूनर की मांग करते हुए बिना गाड़ी के शादी से इंकार कर दिया। अचानक दूल्हे के मुंह से यह बात सुनते ही लड़की वालों के पांव तले की जमीन खिसक गई। दोनों पक्ष के जिम्मेदार लोगों ने दूल्हे को समझाने का प्रयास किया, मगर उसकी समझ में किसी की बात नहीं आई। वह गाड़ी की मांग पर अड़ा रहा। इस पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार करते हुए दूल्हे सहित तमाम बारातियों को बंधक बनाते हुए बैंक्वेट हॉल के दोनों गेटों पर तालाबंदी कर दी। ऐसे हालात देख बारातियों व दूल्हे के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने बिरादरी के तमाम जिम्मेदारों को मोबाइल द्वारा सूचना देकर बुलवा लिया। समाचार लिखे जाने के वक्त पिछले पांच घंटे से बंधक बने बारातियों को छुड़ाने के लिए मुस्लिम गुर्जर बिरादरी के लोगों की पंचायत चल रही थी। मगर पंचायती देर शाम तक भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके थे। जहां दुल्हन पक्ष के लोगों ने बेटी के निकाह से इंकार कर दिया है, वहीं दूल्हा पक्ष के लोग अपनी गलती मानते हुए निकाह करने की बात कर रहा है।पंचायतियों में मौलवी तैयब, विधायक नाहिद हसन के मामा जिला पंचायत सदस्य वसीम चौधरी, नियाज प्रधान, इकराम प्रधान, कारी साजिद, अरशद प्रधान, जिशान एडवोकेट, अहसान प्रधान सहित अन्य जिम्मेदार शामिल रहे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रभा गार्डन के गेट खुलवाकर बारातियों को बंधनमुक्त कराया और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें