ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरसंगीत संध्या मे गूंजे देशभक्ति के तराने

संगीत संध्या मे गूंजे देशभक्ति के तराने

नुमाईश पंडाल में आयोजित उमंग 2018 कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। छात्र-छात्राओं की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सबके दिलों में राष्ट्रप्रेम की अलख जगा दी।जिला प्रशासन एवं...

संगीत संध्या मे गूंजे देशभक्ति के तराने
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरFri, 08 Jun 2018 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

नुमाईश पंडाल में आयोजित उमंग 2018 कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। छात्र-छात्राओं की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सबके दिलों में राष्ट्रप्रेम की अलख जगा दी।जिला प्रशासन एवं श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उमंग 2018 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजीव शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि जेपी सागर सचिव महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी गणमान्य अतिथियों एवं कालिजेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष एनजी मजूमदार, श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा डीकेपी सिंह, सह निदेशक डा. अभिषेक बागला द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद कम्प्यूटर एप्लिकेशन के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति की गई। विद्यार्थियों द्वारा हनुमान चालीसा पर नृत्य नाटिका की जीवंत प्रस्तुति कर पंडाल में बैठे दर्शकों को भक्तिमय कर दिया। तत्पश्चात् सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सबसे पहले पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने लीलीपुट नृत्य शैली से बॉलीवुड के अलग-अलग गानों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ललित कला विभाग की छात्राओं द्वारा देश प्रेम से ओत-प्रोत नृत्य नाटिका झांसी की रानी का जीवंत एवं भावपूर्ण मंचन कर दर्शकों में देश प्रेम का रोमांच उत्पन्न कर दिया। इसके बाद शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को दी गई फांसी के मंज़र को जिंदगी मौत ना बन जाए गीत गाकर एवं भावुक नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की आंखों को नम कर दिया। श्रीराम पॉलीटेक्निक के विद्यार्थियों द्वारा बहुचर्चित फिल्म बाहुबली के एक दृश्य को नृत्य नाटिका के माध्यम से शानदार तरीके से पेश किया। वहीं शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल फोन के अतिप्रयोग पर एक मूक नाटिका प्रस्तुत कर सामाजिक जीवन से कटते जा रहे दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। बुजुर्गों के प्रेम पर आधारित हास्य नृत्य नाटिका ठरकी बूढ़े का मंचन किया गया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विद्यार्थी शहवाज़, मयंक और अदिति मित्तल द्वारा एकल नृत्य और ललित कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा युगल नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। संचालन अमित कुमार, अमित चौधरी, शहज़ाद गौड़ और इकरा परवीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तथा एडीएम प्रशासन हरीश चन्द्र, एडीएम वित्त सियाराम मौर्या, नुमाइश के प्रभारी अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट अमित सिंह, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल, नीतू सिंह, प्राची श्रीवास्तव, रूचि श्रीवास्तव, रूपल मलिक आदि मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें