ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरयोगा दिवस को लेकर राज्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

योगा दिवस को लेकर राज्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

योगा दिवस को लेकर राज्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

योगा दिवस को लेकर राज्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSat, 10 Jun 2023 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व डीएम की अध्यक्षता में योगा दिवस बनाये जाने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में योगा सप्ताह 15 जून से 21 जून तक प्रातः 6 बजे से रात 8बजे तक बनाया जाएगा। वही नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जनपद स्तर पर आयोजन किया जाएगा। शनिवार को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने संबंधित विभागों बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग, पंचायत विभाग, जिला कार्यक्रम, कृषि, आदि विभागों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 जून को योग दिवस का वृहद उद्घाटन जनपद , तहसील-ब्लॉक, पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। योगाभ्यास के लिए जनपद के प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों के किनारे व प्रमुख नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थलों को पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चयन में प्रमुखता दी जाए। जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर, आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर, एकीकृत आयुष चिकित्सालय व अन्य आयुष चिकित्सालयों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए। कार्यक्रमों में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों व अन्य को भी योग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 जून से 1 दिन पूर्व सभी विद्यालय खोले जाएं तथा उन्हें साफ सफाई करा कर 21 जून को वृहद कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किया जाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें