ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरराज्यमंत्री ने राशन ले जाने के लिए नि:शुल्क बैग का किया वितरण

राज्यमंत्री ने राशन ले जाने के लिए नि:शुल्क बैग का किया वितरण

राज्यमंत्री ने राशन ले जाने के लिए नि:शुल्क बैग का किया वितरण

राज्यमंत्री ने राशन ले जाने के लिए नि:शुल्क बैग का किया वितरण
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरFri, 23 Jul 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह जुलाई के द्वितीय चक्र में समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में 3 किग्रा. गेहूं व 2 किग्रा. चावल कुल 5 किग्रा. खाद्यान्न प्रति यूनिट नि:शुल्क खाद्य वितरण के साथ प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये। राशन ले जाने के लिए नि:शुल्क बैग का भी पात्रों को वितरण किया जा रहा है।

शुक्रवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मौहल्ला मल्हूपुरा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को राशन के साथ राशन ले जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग का वितरण किया। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक सरकारी राशन की दुकान से पात्र लाभार्थी को नि:शुल्क बैग वितरित किये जायेगें। ताकि पात्रों को घर तक राशन ले जाने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रधानमंत्री की प्रेरणा एंव मुख्यमंत्री के निर्देशन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार हमारी माताएं, बहने राशन को कपडे में बांध कर ले जाती थी। कभी-कभी रास्ते में राशन गिर जाता था और उनका नुकसान हो जाता था राशन घर तक नहीं पहुंच पाता था। उसी के दृष्टिगत सभी पात्रों को राशन ले जाने के लिए नि: शुल्क बैग उपलब्ध कराया जा रहा है। कोटेदार द्वारा उसी बैग में पात्रों के राशन उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही कोरोना सक्रमण के दृष्टिगत सूचना विभाग के सौजन्य से कोराना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने टीका जीत का एक पोस्टर भी दिया जायेगा। पोस्टर सभी सरकारी दर की दुकानों पर भी लगाया गया है। ताकि वहां आने वाले लोग उससे प्रेरणा ले और अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाये। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें