सामूहिक विवाह में 72 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
Muzaffar-nagar News - कार्यक्रम में 50 जोड़ों का हिन्दू रीति-रिवाज व 22 जोड़ों का मुस्लिम रिति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया

मोरना मे शुकतीर्थ मार्ग स्थित बैंकट हॉल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 50 जोड़ों का हिन्दू रीति-रिवाज व 22 जोड़ों का मुस्लिम रिति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। शुकतीर्थ से पधारे पंडित अनुराग शर्मा व रोहित शर्मा ने 50 हिंदू जोड़ों का विवाह विधि-विधान से मंत्रोचारण के बीच संपन्न कराया। मुफ्ती मोहम्मद मुमताज ने 22 मुस्लिम जोड़ों का निकाह विशेष खुतबा पढ़कर संपन्न कराया गया। समारोह में मुख्य अतिथियों ने कन्यादान के रूप में 35 हजार रुपये का चेक, दस हजार की वैवाहिक सांमग्री 51 बर्तन, पायल, चुटकी प्रदान कर आर्शीवाद दिया। समारोह में ब्लाक प्रमुख अनिल राठी ने सभी दुल्हों को जीवन में कभी भी नशा नही करने का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, सांसद चंदन चौहान व ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी ने दुल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम में बीडीओ चुरू वलारु आर, एडीओ सुधीर कुमार बालियान, सुरेन्द्र सिंह, अंशुल कुमार, संजीव, योगेश, आजादवीर सिंह, अंजुम प्रधान, रविंद्र प्रधान अजय कृष्ण शास्त्री, राजकुमार प्रधान, रामकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।