महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया
Muzaffar-nagar News - योग साधना यशवीर योग साधना आश्रम में महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में यज्ञ किया गया और स्वामी यशवीर महाराज ने महाराजा सूरजमल की वीरता की चर्चा की। समारोह की अध्यक्षता चौधरी गुलाब...

योग साधना यशवीर योग साधना आश्रम बघरा के सामने स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया। प्रात: आश्रम में यज्ञ किया गया। महाराजा सूरजमल स्मारक के संस्थापक पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल एक निडर हिंदू महायोद्धा थे, जिन्होंने दिल्ली के बादशाह पर आक्रमण करके मुस्लिम शासन को हिला दिया था। ब्रह्मचारी मृगेन्द्र ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी गुलाब सिंह व संचालन प्रवीण कश्यप ने किया। कार्यक्रम में सुभाष चौधरी, यज्ञकुमार मलिक, विवेक बालियान, पिन्कू पाल, उधम तोमर, मोहनलाल कश्यप, जगदीश पाण्डेय, नीशू गौसेवक आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।