ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगर16 जून से मिल गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे किसान

16 जून से मिल गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे किसान

शुक्रवार को मीरापुर दलपत में तिसंग बावना मंच के 11वें स्थापना दिवस पर किसानों की महापंचायत हुई। किसान नेताओं ने कहा कि पिछले कई गन्ना पेराई सत्र से किसानों की गन्ना तौल में घटतौली पकड़ी गई।...

शुक्रवार को मीरापुर दलपत में तिसंग बावना मंच के 11वें स्थापना दिवस पर किसानों की महापंचायत हुई। किसान नेताओं ने कहा कि पिछले कई गन्ना पेराई सत्र से किसानों की गन्ना तौल में घटतौली पकड़ी गई।...
1/ 2शुक्रवार को मीरापुर दलपत में तिसंग बावना मंच के 11वें स्थापना दिवस पर किसानों की महापंचायत हुई। किसान नेताओं ने कहा कि पिछले कई गन्ना पेराई सत्र से किसानों की गन्ना तौल में घटतौली पकड़ी गई।...
शुक्रवार को मीरापुर दलपत में तिसंग बावना मंच के 11वें स्थापना दिवस पर किसानों की महापंचायत हुई। किसान नेताओं ने कहा कि पिछले कई गन्ना पेराई सत्र से किसानों की गन्ना तौल में घटतौली पकड़ी गई।...
2/ 2शुक्रवार को मीरापुर दलपत में तिसंग बावना मंच के 11वें स्थापना दिवस पर किसानों की महापंचायत हुई। किसान नेताओं ने कहा कि पिछले कई गन्ना पेराई सत्र से किसानों की गन्ना तौल में घटतौली पकड़ी गई।...
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरFri, 25 May 2018 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को मीरापुर दलपत में तिसंग बावना मंच के 11वें स्थापना दिवस पर किसानों की महापंचायत हुई। किसान नेताओं ने कहा कि पिछले कई गन्ना पेराई सत्र से किसानों की गन्ना तौल में घटतौली पकड़ी गई। शासन-प्रशासन ने जांच-पड़ताल कर मिल को किसानों को घटतौली का भुगतान करने के लिए आदेशित भी किया था।

बावजूद इसके भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने खुले मंच से चुनौती दी कि अगर 15 जून तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो अगले दिन से मिल गेट पर हजारों किसान अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ जाएंगे।बावना मंच का स्थापना दिवस किसान दिवस के रूप में मनाया गया। अध्यक्ष उधम सिंह व गन्ना समिति चेयरमैन ओमबीर सिंह ने किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों से मिल में हुई घटतौली का मुद्दा जोरों से उठाया। किसान नेताओं ने कहा कि मिल प्रशासन किसानों को मोहरा बनाकर शोषण कर रहा है। गन्ना पेराई के पिछले कई वर्ष के सत्रों से मिल में घटतौली हो रही है। पिछले वर्ष किसान की ट्राली पर 7 कुंतल 50 किलो की घटतौली पकड़ी गई थी। हंगामे के बाद गन्ना अधिकारियों ने जांच-पड़ताल भी की थी। इस सत्र में भी 50 किलों की घटतौली पकड़ी गई। किसानों ने अपने हक के लिए मिल मे हंगामा किया तो उन पर केस दर्ज करा दिये गये। चेयरमैन ओमबीर ने कहा कि किसान जब भी अपने हक के लिए खडा हुआ है तभी मिल प्रशासन ने उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया है। उन्होंने अपने मांग पत्र में कहा कि घटतौली पकड़े जाने पर अधिकारियों ने जांच कर किसानों को 3 कुतंल 60 किलो के हिसाब से दो दिन का भुगतान करने के आदेश दिये थे लेकिन उन्होने उनके आदेशों का पालन नहीं किया है। इस वर्ष हुई घटतौली में उन्होंने सीजन के शुरू से ही किसानों को 50 किलो के हिसाब से भुगतान करने की मांग की। देरी से गन्ना भुगतान करने पर किसानों को ब्जाज दिया जाये।किसानों को फसलों मे आई लागत का 50 प्रतिशत जोड़कर भुगतान किया जाये। गन्ना भवन में किसानों को दिये जाने वाले खाद व बीच की अवैध रूप से दुकान चल रह है। किसानों को जो वहां से अनुदान मिल रहा है वो गन्ना समिति से ही दिया जाना चाहिए। महापंचायत मे मिल अधिकारियों को सम्मानित किये जाने की किसानों ने कडे शब्दों में निंदा की है। महापंचायत के अंत में उन्होने कहा कि अगर उनकी मांगे 15 जून तक नहीं मानी गई तो 16 जून से हजारों किसान मिल पर अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। संचालन भरतवीर आर्य ने किया। प्रवेश लटूरे, गौतम सिंह,प्रशांत कुमार, उदयवीर सिंह, महाराम आदि ने किसानों को सम्बोधित किया। महापंचायत में क्षेत्र से हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें