छात्राओं और महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए जागरूक किया
पचैंडा रोड स्थित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र पर मिशन शक्ति का एक कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला समन्वयक नीरज गौतम के नेतृत्व में आयोजित किया गया।...

पचैंडा रोड स्थित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र पर मिशन शक्ति का एक कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला समन्वयक नीरज गौतम के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्थान समिति द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया।
केन्द्र में प्रशिक्षण पा रही बालिकाओ और महिलाओ को इं धमेन्द्र सिन्धु ने साइबर क्राइम के विषय में तथा जिला समन्वयक सिविल मिशन शक्ति बीना शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को कानूनी अधिकारों के विषय में जानकारी दी। महिला कांस्टेबिल शालू मलिक ने जरूरी हेल्पलाइन नंबर बताये। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला समन्वयक नीरज गौतम ने सबको अपने पैरो पर खडे होने और किसी भी परेशानी में हैल्प लाइन नम्बरो की सहायता लेने को कहा। साधना मेहता ने बेटियों को आशीवार्चन दिया। सेन्टर में हेड पूजा मदान ने प्रोग्राम की खुबसूरत व्यवस्था की। कार्यक्रम के बाद छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई।
