Legal Action Against Fertilizer Warehouse Keeper in Khatauli for Black Marketing खाद की कालाबाजारी में गोदाम कीपर पर हुआ मुकदमा दर्ज, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsLegal Action Against Fertilizer Warehouse Keeper in Khatauli for Black Marketing

खाद की कालाबाजारी में गोदाम कीपर पर हुआ मुकदमा दर्ज

Muzaffar-nagar News - जिला कृषि अधिकारी ने जांच में पाए थे 431 बैग कमदमा दर्ज कराया गया है। की गई शिकायत पर हुई जांच में दोषी पाए जाने पर खाद के 431 बैग कम पाए गए थे। केस दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 22 Jan 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
खाद की कालाबाजारी में गोदाम कीपर पर हुआ मुकदमा दर्ज

कोतवाली में जिला कृषि अधिकारी के आदेश पर खतौली के सहकारी गन्ना समिति के उर्वरक खाद गोदाम कीपर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया गया है। की गई शिकायत पर हुई जांच में दोषी पाए जाने पर खाद के 431 बैग कम पाए गए थे। केस दर्ज के बाद से मामले की जांच पडताल शुरू कर दी गई है। सोमवार को तहसील दिवस में डीएम उमेश मिश्रा को सरकारी गोदाम पर उर्वरक की काला बाजारी होने की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद जिला कृषि अधिकारी राहुल सिंह तेवतिया ने गोदाम का औचक निरीक्षण किया तो गोदाम में काफी गडबडी पाई गई। जांच में बीएपी उर्वरक की भौतिक व पोस मशीन में भिन्नता पाई गई,जिससे गोदाम पर खाद की काला बाजारी होना पाया गया। उर्वरक का स्टाप पोस मशीन में 95.55 मैटिक टन पाया गया जबकि मौके पर 74 मैटिक टन ही मिला। यूरिया उर्वरक मशीन व मौके पर सही पाया गया। जबकि डीएपी उर्वरक में 21.55 मैटिक टन का अंतर पाया गया। गोदाम पर 431 बैग कम पाए गए है। बताया गया है बैग में मिले अंतर के बाद से साफ जाहिर होता है कि स्टाक को गलत तरीके से बेचा गया है या उसको खुर्द बुर्द कर दिया गया है। बताया कि जांच में अगर किसी बफर थोक गोदाम व बिक्री केन्द्र पर आईएफएनएस पोर्टल में प्रर्दशित सम्भार में भिन्नता या अनियमिताएं पाई जाती है तो खाद बेचने वाला दोषी माना जाता है। जांच पडताल के बाद जिला कृषि अधिकारी के आदेश पर पुलिस ने गोदाम कीपर ब्रजबीर सिंह पुत्र राजू के विरूद्व कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें