ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरजाट महासभा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

जाट महासभा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

जाट महासभा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

जाट महासभा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 01 Nov 2020 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

जानसठ संवाददाता जाट महासभा द्वारा गांव राठौर के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एसके काकरान सीएमओ दिल्ली रहे। समारोह में छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रविवार को गांव राठौर के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित अलंकरण सम्मान समारोह में जाट महासभा द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान सहित सभी अतिथियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जाट महासभा समय-समय पर समाज एवं छात्र-छात्राओं के विकास के लिए कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करते रहती है। जो समाज के लिए बहुत जरूरी भी है। इस दौरान दिल्ली से आए सीएमओ डॉ एसके काकरान ने भी जाट महासभा द्वारा समय-समय पर किए गए कार्यों की सराहना की। महासभा द्वारा विकासखंड जानसठ के हाई स्कूल के 36 एवं इंटरमीडिएट के 9 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए अलंकरण समारोह के दौरान अतिथियों से मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कराए गए। इस दौरान जाट महासभा के अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा, चौधरी देवी सिंह, अरविंद कुमार ,रमेश चंद्र प्रधानाचार्य, ओमवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, सत्यपाल, राजवीर, इंद्रपाल, अरविंद आर्य, विनोद काकरान, तिलक सिंह ,आर्य प्रधान चंद्रशेखर, विक्रम सिंह, विजय पाल सिंह, अश्विनी, हरीश अहलावत, विनीत मलिक, मनोज ठेकेदार कार्यक्रम का संचालन संतोष वर्मा एवं अध्यक्षता जगदीश चौधरी जिलाध्यक्ष ने की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें