एक्सपायरी सिरप विदेश भेजने की तैयारी कर रहे गिरोह को पुलिस ने दबोचा
Muzaffar-nagar News - सिविल लाइन पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो एक्सपायरी डेट के कफ सिरप को नए रेपर लगाकर सऊदी अरब भेजने की योजना बना रहा था। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक फरार है।...

थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो एक्सपायरी डेट के कफ सिरप पर नए रेपर चिपका कर सऊदी अरब भेजने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग विदेश भेजने के लिए एक्सपायरी सिरप की रीपैकेजिंग कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पचेंडा फ्लाईओवर के पास एक घर में छापेमारी कर शादाब अली, बबलू उर्फ तुफान सिंह और दीपक कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 74 शीशी एक्सपायरी कफ सिरप और 1793 नए रेपर (92 शीट) और नगदी बरामद की हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरोह का चौथा सदस्य मोहम्मद वसीम मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह फेंसेडिल कफ सिरप जैसे प्रतिबंधित दवाओं को नए लेबल लगाकर सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में सप्लाई करने की फिराक में था। यह कफ सिरप नशे के रूप में भी इस्तेमाल होता है। आरोपी बबलू के खिलाफ कासगंज में भी मुकदमा दर्ज है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




