उत्साह के साथ मना 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, मिला स्वस्थ रहने का मंत्र
Muzaffar-nagar News - शनिवार को जनपद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। डीएवी कालेज के मैदान में प्रभारी मंत्री एवं अधिकारियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बड़ी संख्या में लोगों ने योगासन में भाग लिया और योग...

जनपद में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही। जिले के मुख्य कार्यक्रम स्थल डीएवी कालेज के मैदान से लेकर सरकारी कार्यालयों, सामाजिक संगठनों, विद्यालयों के साथ सभी तहसीलों में उत्साह के साथ योगासन करने के लिए महिला-पुरूष और बच्चे बड़ी संख्या में पहुंचे। योगासन कराने के लिए योग प्रशिक्षकों ने सभी को योग क्रियाएं कराने के साथ उनसे होने वाले लाभ भी बताए। प्रभारी मंत्री व अधिकारियों ने योग प्रशिक्षकों को पुरस्कृत कर योग में आगे बढ़ने का हौंसला बढ़ाया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी इंटर कालेज में मैदान में विशाल कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, सहारनपुर मंडलायुक्त अटल कुमार राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम गजेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
इसके बाद योगासन के लिए पहुंचे जनपद के अन्य अधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राएं सहित अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से योगासन क्रियाएं की। इस दौरान आर्ट आफ लिविंग व पंतजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षकों ने सूर्य नमस्कार से लेकर विभिन्न आसान कराए। अंत में प्रभारी मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने योग के प्रति बढ़ते उत्साह में प्रधानमंत्री का योगदान बताया। करीब आधे घंटे चले योग कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं को जलपान कराया गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सेल्फी पाइंट भी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थियों आदि ने सेल्फी ली। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य राजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम का सफल बनाने में क्षेत्रीय आयुर्वेदि एवं यूनानी विभाग के अधिकारी इश्म पाल, नोडल अधिकारी डा. रिंपल चौधरी, प्रभारी डीएचओ अक्षय कातियान, डीएवी इंटर कालेज प्रधानाचार्य प्रवीन शर्मा सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।