ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरछात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की दी जानकारी

छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की दी जानकारी

फोटो-10

छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की दी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 24 Jun 2020 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

एमजी पब्लिक स्कूल द्वारा वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेकर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया और भिन्न भिन्न गतिविधियों के माध्यम से सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक किया। बुधवार को एमजी पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वर्चुअल प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

ऑनलाइन गतिविधियों के अंतर्गत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए सड़क पर सुरक्षित यातायात के लिए अनेक प्रकार के प्रेरक संदेश देकर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका गर्ग ने बच्चों को बताया कि 28 जून तक जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत स्कूल की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन को देखते हुए वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्ग निर्देशन में अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर पेंटिंग स्लोगन एवं कविता लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि स्कूल की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम में यही संदेश दिया गया है कि सड़क पर यात्रा करते समय अपने वाहनों को धीमी गति से चलाएं और सुरक्षित यातायात करें क्योंकि आपके घर पर आपके लिए कोई आपका इंतजार कर रहा है इसके साथ ही छात्र छात्राओं को यातायात के मुख्य नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई । छात्र छात्राओं को अपने अपने परिजनों को वाहन चलाते समय इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए भी जागरूक किया गया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें