त्योहारी सीजन में भी अंधाधुंध बिजली कटौती
त्योहारी सीजन शुरू होने पर भी बिजली कटौती कम नहीं हो रही है। पिछले कुछ दिनों से शहरी और देहात क्षेत्र के कुछ बिजलीघरों से अंधाधुंध बिजली कटौती हो...

त्योहारी सीजन शुरू होने पर भी बिजली कटौती कम नहीं हो रही है। पिछले कुछ दिनों से शहरी और देहात क्षेत्र के कुछ बिजलीघरों से अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। इस बिजली कटौती से लोग काफी परेशान है। हालाकि मौसम बदल रहा है और सुबह व शाम ठंड का असर दिख रहा है। ऐसे में लोगों के एसी, कुलर, पंखे आदि भी बंद हो गए है, लेकिन पावर कारपोरेशन की बिजली कटौती का ग्राफ कम नहीं हुआ है। रोहाना बिजलीघर से शनिवार को करीब आठ घंटे बिजली कटौती हुई है। शनिवार रात्रि आठ बजे बिजली सप्लाई शुरू हुई। वहीं मिमलाना रोड और शामिल रोड बिजलीघर से भी सबसे अधिक बिजली कटौती हो रही है। स्थानीय लोग बिजली कटौती को लेकर काफी परेशान है।
अब त्योहारी सीजन शुरू हो गया है, लेकिन बिजली कटौती कम होने का नाम नहीं ले रही है। नवरात्रि में भी सबसे अधिक बिजली कटौती हुई है। रविवार को दुर्गा अष्टमी पूजन हो गया है। अब त्योहार शुरू हो गए है। ऐसे में पावर कारपोरेशन बिजली सप्लाई में अधिक सुधार नहीं कर पाया है। हालाकि सप्लाई को दुरूस्त करने के लिए विभागीय टीम जर्जर तारों को बदलने और खराब फीडर, ट्रासफार्मर आदि को सहीं करने का दावा कर रही है, लेकिन यह दावे अभी सफलता की सीढी को नहीं छू रहे है। शहरी और देहात क्षेत्र के लोग आज भी अधिक बिजली कटौती से परेशान है।
शहरी क्षेत्र के शामिल रोड और मिमलाना रोड बिजलीघर से सबसे अधिक बिजली कटौती हो रही है। वहीं महावीर चौक, गांधी कालोनी, सुजडू, जानसठ रोड, पचेंडा आदि बिजलीघरो से भी बिजली कटौती बढ रही है। इसके अलावा रोहाना बिजलीघर से सप्लाई को लेकर बुरा हाल बना हुआ है। यहां से सबसे अधिक बिजली कटौती हो रही है। शनिवार को अंधाधुंध बिजली कटौती होने से लोग परेशान हो उठे। रात्रि आठ बजे के बाद कई गांव की रोहाना बिजलीघर से सप्लाई शुरू हुई है। अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल का कहना है कि दीपावली से पूर्व बिजली सप्लाई को दुरूस्त करने के लिए काम किया जा रहा है। खराब फीडर, ट्रांसफार्मर आदि उपकरणों को दुरूस्त करने का कार्य किय जा रहा है।
