Indian Farmers Union Delegation Led by Rakesh Tikait Attends International Farmers Conference in Sri Lanka अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन में किसानों की प्रतिनिधियों के साथ राकेश टिकैत श्रीलंका पहुंचे, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsIndian Farmers Union Delegation Led by Rakesh Tikait Attends International Farmers Conference in Sri Lanka

अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन में किसानों की प्रतिनिधियों के साथ राकेश टिकैत श्रीलंका पहुंचे

Muzaffar-nagar News - भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधि मंडल श्रीलंका पहुंचा। इस अंतरराष्ट्रीय किसान सम्मेलन में 140 देशों के किसान भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में किसानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 6 Sep 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन में किसानों की प्रतिनिधियों के साथ राकेश टिकैत श्रीलंका पहुंचे

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल अंर्तराष्ट्रीय किसान सम्मेलन में शिरकत करने के लिए श्रीलंका पहुंचे। इस सम्मेलन में भारत सहित 140 देशों के किसान प्रतिभाग कर रहे हैं। सम्मेलन में वर्तमान परिस्थिति में किसानों की आर्थिक दशा, जैविक खेती, कृषि कार्यों में पूंजीपतियों का हस्तक्षेप आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि भारत से किसान डेलिगेशन श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा है। यहां अंतरराष्ट्रीय किसान सम्मेलन हो रहा है, जिसमें करीब 94 बिंदुओं पर चर्चा होनी है। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह, पुरकाजी चेयरमैन एवं भाकियू के प्रदेश महासचिव चेयरमैन जहीर फारुकी, पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव अशोक घटायन, मंटू चौधरी, अंशिता बालियान, धर्मवीर सिंह आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।