जेपीएस पब्लिक स्कूल मे छात्राओं ने दौड़ में दिखाया दम
Muzaffar-nagar News - मोरना के जेपीएस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ने खेलों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति...

मोरना। जेपीएस पब्लिक स्कूल मोरना में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा नेता राकेश शर्मा, भाकियू नेता योगेश शर्मा,अनिल राठी ब्लॉक प्रमुख,रणधीर सिंह , ठाकुर भूपेंद्र सिंह, विद्यालय डायरेक्टर कृष्णकांत शर्मा, मेनेजर मोहिनी शर्मा व विशिष्ट अतिथि सार्थक शर्मा ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। राकेश शर्मा ने कहा कि खेलों का महत्व बहुत अधिक है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दे रहे हैं। खेल प्रतियोगिता के बीच छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी जिसमें माही, अनाया, अविका, पूर्वी, सिया, अवनी, दिव्यांशी, राशि, राधिका, अदिति, अक्षा व हवा हवाई गाने पर शिविका, नित्या, अर्नवी, उन्नति, काव्या, कामना, आराध्या, आराध्या, दर्पण, अवनी कारवाई, अवनी चौहान, शिवन्या, अनम ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।