ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरजानसठ के गांव राठौर में अग्निशमन केंद्र का उद्घाटन

जानसठ के गांव राठौर में अग्निशमन केंद्र का उद्घाटन

तहसील क्षेत्र के गांव राठौर में बने 8 करोड़ 40 लाख 63 हजार रुपए की लागत से बनाकर तैयार हुए अग्निशमन केंद्र के रूप में प्रदेश सरकार ने जिले व...

जानसठ के गांव राठौर में अग्निशमन केंद्र का उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरTue, 04 Jan 2022 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील क्षेत्र के गांव राठौर में बने 8 करोड़ 40 लाख 63 हजार रुपए की लागत से बनाकर तैयार हुए अग्निशमन केंद्र के रूप में प्रदेश सरकार ने जिले व क्षेत्र को सौगात देने का काम किया है। अग्निशमन केंद्र पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय समेत कई अधिकारी व राजनेता मौजूद रहे।

सहारनपुर के कस्बा देवबंद में बने एटीएस का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बटन दबाने के साथ ही कई जिलों में बने अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण भी किया। यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल द्वारा अग्निशमन केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास करना भाजपा का उद्देश्य है। क्षेत्र में कहीं भी कोई आग की घटना होती थी, तो अग्निशमन गाड़ी आने तक किसान या पीड़ित व्यक्ति का नुकसान को नहीं बच पाता था।

जिसके चलते क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा अग्निशमन केंद्र का निर्माण कराया गया है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक विकासशील योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान देवबंद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे उद्घाटन में शिलान्यास का लाइव टेलीकास्ट भी ग्रामीणों को दिखाया गया। ब्लाक प्रमुख नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार का नारा सबका साथ, सबका विकास एक साथ किया जा रहा है।

किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है। चाहे वह हिंदू हो, चाहे मुस्लिम सभी को बराबर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सपा सरकार में एक विशेष समुदाय को ही लाभ दिया जा रहा था। इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम जनेंद्र कुमार, जानसठ ब्लाक प्रमुख नरेंद्र सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजय, तहसीलदार संजय कुमार खतौली विधायक के पुत्र प्रभात सैनी, एएसपी मंडी कृष्ण कुमार, ग्राम प्रधान योगेंद्र बालियान, पूर्व प्रधान बबलू चौधरी, तन्जेब सिंह, एसएसओ नरेश कुमार, रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें